Hello friends, this news is given to you in the area below and share more and more and below is a CCTV video of it.
Bihar | Gaya Junction के प्लेटफॉर्म 3 पर चलती ट्रेन के नीचे आया युवक, CCTV में कैद हुआ | ViralVideo
गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म 3 पर चलती ट्रेन पर चढ़ने के दौरान यात्री का पैर फिसलने के कारण कुछ दूर तक घसीटते चला गया हालांकि यात्री ने अपना एक हाथ ट्रेन के दरवाजे के हैंडिल पकड़े रहा, वही इस दौरान आरपीएफ के जवान को नजर पड़ी तो वो दौड़ कर उसे पकड़ कर उसे प्लेटफॉर्म की और खिंच लिया जिससे उसकी जान बच गई। दरअसल यह घटना गया जंक्शन के प्लेटफॉर्म नम्बर 3 का है,जहाँ नई दिल्ली- हावड़ा स्पेसल पूर्वा एक्सप्रेस ट्रेन मंगलवार को गया पहुची, कुछ देर के बाद जब ट्रेन खुली तो एक यात्री ट्रेन पर चढने के लिए दौड़ लगाई, और असन्तुलित होकर फिसल गया उसका आधा शरीर चलती ट्रेन की बोगियों और प्लेटफॉर्म से रगड़ खाता रहा,यात्री ट्रेन के नीचे गिर कर पहिया की चपेट में आता उससे पहले रेलवे के एक जवान ने दौड़कर उस यात्री को सुरक्षित बचा लिया, जिसके बाद यात्री ने रेलवे जवान को शुक्रिया अदा भी किया हालांकि इस दौरान यात्री काफी डर गया था जिसे जवान ने हौसला अफजाई किया और उसे आगे से चलती ट्रेन पर चढ़ने से मना किया, बता दें कि गया जंक्शन पर पोस्टेड आरपीएफ जवान सहायक उपनिरीक्षक राजेंद्र कुमार राय को डीडीयू मंडल के द्वारा ₹2500 पुरस्कार भी दिया गया
No comments:
Post a Comment